राहुल गांधी संग हुई बैठक के बाद सचिन पायलट बोले- ये रवायत ख़त्म होगी

 इस साल के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं.



इसी के मद्देनज़र दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान की राजस्थान के नेताओं संग बैठक हुई.


कई घंटे चली इस बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात की.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सचिन पायलट ने कहा, ''पार्टी नेतृत्व ने मेरे उठाए मुद्दों का संज्ञान लिया है. इन मुद्दों पर क़दम उठाने के लिए रूपरेखा भी बनाई है. कांग्रेस एकजुट होकर राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और हर पांच साल पर सरकार बदलने की रवायत को ख़त्म करेगी.''


राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट बोले, ''आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए, हर पांच साल पर सरकार बदलने के सिलसिले को ख़त्म करके पुन: कांग्रेस की सरकार कैसे बने, इस पर सार्थक चर्चा की गई.''


पायलट कहते हैं, ''सबने खुले मन से चर्चा की. सभी ने विश्वास जताया कि हम एकजुट होकर सरकार फिर से बना सकते हैं. कांग्रेस ने जो भी ज़िम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाया है. आगे पार्टी जो निर्देश देगी उस पर हम काम करेंगे.''


इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बताया, "पार्टी में अनुशासन को गंभीरता से फॉलो करेंगे. बाहर किसी मुद्दे को नहीं कहेंगे, जो कहना है पार्टी प्लेटफॉर्म पर ही कहेंगे."


केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट से जुड़े सवाल पर कहा, "सचिन पायलट आज की बैठक में यूनिटी को लेकर अच्छा बोले हैं. उन्होंने विश्वास जताया है कि हम दोबारा सरकार बनाएंगे."


राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कई बार मतभेद देखने को मिले हैं. ये मतभेद सार्वजनिक मंचों पर भी दिखाई और सुनाई दिए.


कई बार ये मतभेद इतने बड़े हुए कि दिल्ली से पार्टी आलाकमान को समझौता करवाने के लिए आगे आना पड़ा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ